रायपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के लोहारीडीह का दौरा किया। उनके साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक श्रीमती भावना बोहरा भी उपस्थित रहे। इस दौरे का उद्देश्य हाल ही में हुई त्रासद घटना का जायजा लेना और पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से संवेदना और सहायता पहुंचाना था।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना व्यक्त करते हुए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों और समाज के प्रमुख लोगों से ली। साव ने कहा कि पीड़ित परिवारों और निर्दोष व्यक्तियों को न्याय मिलेगा, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगजनी में जले घरों का मुआयना भी किया और मृतकों के परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और लोहारीडीह में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि लोहारीडीह की घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार खड़ी है और उनकी मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
अफवाहों से बचने की अपील
विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों से लोहारीडीह की घटना पर अफवाह न फैलाने की अपील की और प्रशासन को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।