प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी बस स्टेंड में

मोहला । जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी स्थानीय बस स्टैंड मोहला आज 17 सितंबर को लगाया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीवन की  कृति, उपलब्धि को प्रदर्शित किया जाएगा। उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई देगी। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *