रायपुर। कबीरधाम जिले के रेंगाखार में युवक की हत्या के बाद आगजनी और पुलिस पर हमले के बाद सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की विष्णु सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होना दुर्भाग्यजनक है और यह सरकार की लापरवाही को उजागर करता है।
वहीं एक हफ्ते में जादू-टोना के शक में नौ लोगों की हत्या की घटनाओं के बाद भूपेश बघेल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के समय अंधविश्वास निवारण शिविर लगाए जाते थे, लेकिन अब अंधविश्वास को समर्थन देने वाले कार्यक्रमों में भाजपा के लोग शामिल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, कसडोल में 4 और सुकमा में 5 लोगों की हत्या जादू-टोना के संदेह में कर दी गई। इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा, “यह सरकार की लापरवाही है, जिसने लोगों में अंधविश्वास को फैलने दिया। इसके लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।” उन्होंने कहा कि, राज्य में अंधविश्वास की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बजाय भाजपा समर्थित कार्यक्रम इन मुद्दों को बढ़ावा दे रहे हैं।
कवर्धा में हुई घटना के बाद भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि वे रेंगाखार जाएंगे और इस मामले की जांच के लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है कि कवर्धा में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। गृह मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होना दुर्भाग्यजनक है और यह सरकार की लापरवाही को उजागर करता है।”
बघेल ने कहा कि, कवर्धा में हालात इतने खराब हो गए हैं कि पुलिस पर से लोगों का विश्वास उठ चुका है, और पुलिस को गांव में घुसने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सरकार की ढीली पकड़ और लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, और रिमोट से चलने वाली सरकार से किसी कसावट की उम्मीद नहीं की जा सकती।