कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शुक्रवार रात पुरानी बस्ती निवासी युवक पर तुलसी मार्ग (गांजा गली) में चाकू चल गया। बताया जा रहा है कि घायल गोलू नाई (श्रीवास) निवासी पुरानी बस्ती पर डीडीएम रोड निवासी विशाल बत्रा ने किसी बात की पुरानी रंजिश पर चाकू चला दिया जिससे गोलू के सीने और हथेली में जख्म आये हैं। लहूलुहान हालत में गोलू को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्रारम्भिक उपचार बाद बिलासपुर रेफर किये जाने की जानकारी मिल रही है। रात लगभग 11:30 बजे हुए इस घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने विशाल बत्रा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है,
घायल युवक ने पुलिस के कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाया है, अब देखना होगा की इस खुलेआम शहर में हुई चाकू बाज़ी में पुलिस कितनी सख्त कार्रवाई करती है।