कोरिया । छत्तीसगढ़ कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल ने प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की घोषणा की है।
जिला श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि असंगठित श्रमिकों, सफाई कर्मकारों के बच्चों और ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिकों के बच्चों के लिए कक्षा पहली से लेकर स्नातकोत्तर एवं पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रमुख योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
असंगठित कर्मकारों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना, सफाई कर्मकारों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार और हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से इन परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। श्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी पंजीकृत श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने बच्चों की शिक्षा में मदद करें। इन योजनाओं का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और उनके भविष्य को सशक्त बनाना है।
सरकार की इस पहल से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका शैक्षिक और सामाजिक विकास संभव हो सकेगा।