कोरबा, 13 सितंबर 2024 – छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने कोरबा प्रवास पर जिला मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्रबंधन की बैठक ली। उन्होंने जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य के तहत चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी अनुसार आज स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने जिला मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्रबंधन की बैठक ली। उन्होंने जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि दो माह बाद फिर से निरीक्षण कर जांच की जाएगी।