कोरबा, 12 सितंबर 2024: माकपा ने आरोप लगाया है कि बांकी पालिका में विकास कार्य पूरी तरह से बंद हो गए हैं। पार्टी की पार्षद राजकुमारी कंवर ने कहा कि भाजपा के मनोनीत अध्यक्ष द्वारा मोंगरा वार्ड की उपेक्षा की जा रही है। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद निर्वाचित पार्षदों को दरकिनार करके और भाजपा समर्थक नेताओं का मनोनयन करके बांकी पालिका का गठन किया गया है, जो उसके तानाशाहीपूर्ण तरीके को दर्शाता है।
माकपा ने 13 सितंबर को बांकी पालिका के घेराव की घोषणा की है, जिसमें पिछड़े वार्डों के प्रति भाजपा की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ और नगर पालिका की स्वायत्तता के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।