पोषण अभियान : अधिकारियों सहित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदनकर्ताओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

बेमेतरा। पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  कलेक्ट्रेट में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर कलेक्टर जनदर्शन के दौरान उपस्थित अधिकारियों सहित कई आवेदनकर्ताओं ने भी शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।  शिविर में डॉक्टरों की एक टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, और वजन जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल थीं। इसके साथ ही पोषण से संबंधित जागरूकता भी फैलाई गई, जिसमें बच्चों और महिलाओं के लिए उचित आहार और पोषण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।

एसडीएम बेमेतरा घनश्याम तंवर ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया  साथ ही जनदर्शन मैं आये आवेदन कर्ताओं और  पत्रकारों ने भी स्वास्थ परीक्षण कराया। एसडीएम ने लोगों को पोषण के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में  पोषण अभियान कार्यक्रम” अन्तर्गत हुआ ।  स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लोगों को  उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़े एवं दिनचर्या में सुधार हेतु महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। जिससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके तथा एक सुपोषित समाज का निर्माण हो।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीनियर वेलनेस कोच लोभन कुमार देवांगन एवं चेतन साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता मानिकपुरी, सविता शर्मा, परियोजना समन्वयक  राजेन्द्र चन्द्रवंशी, सीएचएल पर्यवेक्षक डालिमा सोनी, करिश्मा परवीन का विषेश योगदान रहा।

 

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *