रायपुर । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर सोमवार को रायपुर पहुंचे। माना स्थित स्वाम विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर निजी वाहन में बैठते उनका फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
उनके रायपुर दौरे को लेकर प्रदेश क्रिकेट संघ को भी किसी तरह की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि गंभीर किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आएं हैं।