कोरबा । दंतैल हाथी ने एक बार फिर पहाड़ी कोरवा महिला को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दो बैलों को भी मार डाला है।
घटना बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत माखुरपानी के ग्राम गढ़कटरा की है। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे यहां रहने वाली भलाई बाई पहाड़ी कोरवा 68 वर्ष घर से दिशा मैदान के लिए निकली थी।
इस बीच जंगल में अचानक लोनार हाथी से उसका सामना हो गया। वह जान बचाने के लिए भागती इससे पहले हाथी उसे अपना शिकार बना लिया और कुचल दिए जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरपंच व वन कर्मी घटनास्थल पहुंचे है।
गांव में ही दो बैल भी मृत अवस्था में मिले हैं। माना जा रहा है कि इसी हाथी ने इन मवेशियों को भी कुचला है। अब इस घटना के बाद से यहां के ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं।
पिछले एक माह के अंदर यह हिंसक हाथी पांच लोगों को अब तक अपने पैरों तले कुचलकर मार चुका है। इसके पहले वन विभाग ने कुमकी हाथी राजू के माध्यम से इसे काबू में करने की कोशिश की थी पर सफलता नहीं मिल सकी थी।
कुमकी हाथी से सामना होते ही वह जंगल में जा दुबकता था। कुमकी के वापस लौट के कुछ दिनों बाद ही लोनार फिर बाहर निकल गया। पाली में एक वृद्ध को कुचलने के बाद बालको क्षेत्र जा पहुंचा है।