स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस गर्भवती माताओं के लिए बनी संजीवनी

जशपुरनगर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। इसके साथ ही मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 108 एंबुलेंस की स्टाफ नर्स रीना बैरागी ने अपनी सूझबूझ से एंबुलेस में सफलता पूर्वक प्रसव कराया है। प्रसव उपरांत उन्हे एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी मनोरा ले जाया गया।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था से कॉल आया की एक गर्भवती मां प्रसव पीड़ा में है और उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।जिनको लाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना की एंबुलेंस गई थी। मरीज को जशपुर लाते समय अचानक से रास्ते में ही अत्याधिक पीड़ा होनी लगी तो 108 एंबुलेंस स्टॉफ रीना एवं अमन द्वारा एंबुलेंस में ही सावधानी पूर्वक सफल प्रसव कराया गया।

शिशु व जननी स्वस्थ है। जिसे सीएचसी मनोरा में भर्ती किया गया है। वहीं मरीज एवं उनके परिवार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *