कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बालको वन परिक्षेत्र की पंचायत माखुरपानी गांव के गढकटरा में शुक्रवार रात को हुई। हाथी ने साथ ही दो बैलों को भी मार डाला, जिससे स्थानीय किसानों में डर और चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हलाई बाई अपने मकान में सो रही थीं, जब यह भयावह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरपंच और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इलाके के निवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों के हमलों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते संघर्ष को भी उजागर करती है, जिसे सुलझाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।