टाउनश्पि मे तीन ट्रक चराने लाये बकरियों को सुपेला और केम्प में वापस भेजा गया

भिलाई । सुपेला तथा कैंप से तीन ट्रक बकरी टाउनशीप में चराने और पता खिलाने लाया गया और चरने के लिये छोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर एनफोर्समेंट, नगर सेवाए द्वारा विधिक कार्यवाही की चेतावनी देकर तीन ट्रक बकरी वापस सुपेला तथा कैंप भेजवा दिया गया। इसी प्रकार खुर्सीपार तथा कैंप से सुअर लाकर टाउनशिप के बैक लाइन में छोड़ दिया जाता है।

कैंप, खुर्सीपार, सुपेला से अवैध ठेले प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में टाउनशिप में घुसकर अवैध रूप से विभिन्न सड़को में ठेला लगाकर फल इत्यादि बेचते है। ठेले माफियाओं द्वारा ठेले लगाकर किराया पर चलाया जाता है। इन सभी पर कार्यवाही निरंतर जारी है।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *