रायपुर । वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई। राव ने वन्यजीवों के अवैध शिकार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई 5 सितंबर को राज्य उड़नदस्ता द्वारा की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से शिकार में इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद हुई है। यह बंदूक 28 अगस्त 2024 को लंगूरों के अवैध शिकार में उपयोग की गई थी। इस कार्रवाई में धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी आदित्य, साजा के परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. लसेल, बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) वी.एन. दुबे और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वन्यजीवों के अवैध शिकार पर वन विभाग की सख्त नीति के तहत यह गिरफ्तारी की गई, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।