रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज पदक जीतने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को पदक देकर उन्हें उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 22 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में 24 से 26 अगस्त के मध्य किया गया। इसमें खेलो इंडिया लघु केंद्र वेटलिफ्टिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। खेलों इंडिया लघु केंद्र के 18 बच्चे ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और 6 बाॅन्ज मेडल समेत 8 मेडल हासिल किए। इस प्रतियोगिता में करण कुमार ने गोल्ड मेडल, चैतन्य बागडे ने ब्राॅन्ज मेडल, साहित गेंद्रे ने ब्राॅन्ज मेडल, वेदांत ने ब्राॅन्ज मेडल, महिमा ने बाॅन्ज मेडल, मेघा घृतलहरे ने सिलल्वर मेडल सब जूनियर और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।