छ्त्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अमरु साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 25अगस्त 2024को रायपुर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों एवं पेंशनरो को 01 जनवरी 2024 से लंबित 4% डी ए/ डी आर के साथ वर्ष 2019 से 2023 तक की डी ए एरियर्स को जी पी एफ खाते में समायोजित करने की मांग को लेकर 9 सितंबर 2024 को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल किया जाना है जो भाजपा के घोषणा पत्र में सामिल हैऔर ये हमारा मौलिक अधिकार भी है ।*छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को हड़ताल में जाने की लिखित सूचना 27 अगस्त 2024 को दिया जा चुका है*मांगो की पूर्ति के समर्थन में 9 सितंबर को समस्त कर्मचारी साथी एक दिन का सामुहिक अवकाश में शामिल होकर अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें l 09 सितंबर को मंत्रालय,संचालनालय ,विद्यालय,कार्यालय व अस्पताल बंद रहेगा।इस बंद को सफल बनाने में बिलासपुर जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी साथियों से सादर सविनय अपील करता हूँ। धन्यवाद अमरु साहू जिलाअध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला – बिलासपुर छ गढ़
सादर प्रकाशनार्थ —
जिला चीफ ब्यूरो
दैनिक समाचार पत्र ….
जिला बिलासपुर