कोरबा। जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ साडा कन्या विद्यालय में पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए एलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। कुपोषण व खून की कमी होती है। हमेशा थकावट रहती है।साथ ही उन्होंने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
डीवार्मिंग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कृमि सं₹मण की दवाई से सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को आवश्यक रुप से खिलाकर कर लाभांवित करने की बात कहीं।
सीएचएमओ डॉ एस एन केसरी ने कृमि सं₹मण से मुक्ति के लिए अपने आस पास के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक करने व बच्चों को नियमित रुप से हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन करने की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ कुमार पुस्पेंद्र, प्राचार्य रणधीर सिंह, डॉ हर्षा ताम्रकार, बंशीलाल देवांगन भी उपस्थित रहे।