कोरबा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 30 अगस्त 2024 की स्थिति मे प्रचलित 3,38,717 राशनकार्डो के कुल 11,77,482 राशनकार्डधारी सदस्यों में से 9,39,154 सदस्यों को ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है तथा 2,38,328 राशनकार्डधारी सदस्यों का ई-केवाईसी शेष है। केवाईसी हेतु शेष राशनकार्डधारियों की दुकानवार सूची समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। ई-केवाईसी हेतु राशनकार्डधारी सदस्यों को राशनकार्ड एवं आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य दुकान में जाना है। ई-केवाईसी हेतु शेष राशनकार्डधारी सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पास मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की कार्यवाही 15 सितम्बर 2024 तक पूर्ण कराया जाना है।
उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा उपरोक्तानुसार शेष सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु समस्त नगरीय निकाय/जनपद पंचायतों/सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को उपलब्ध कराई सूची में दर्शित राशनकार्डधारी सदस्यों का परीक्षण/भौतिक सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड हेतु नियुक्त कर्मचारी (वार्ड प्रभारी) शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों से समन्वय स्थापित कर ऐसे राशनकार्डधारी जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा उनके परिवार में अन्य कोई आश्रित सदस्य नहीं है एवं ऐसे राशनकार्डधारी जो वर्तमान में ग्राम पचांयत/नगरीय निकाय क्षेत्र में निवास नहीं कर रहे है कि जानकारी चिन्हांकित कर जनपद पचांयत/नगरीय निकाय कार्यालय से प्राप्त अनुशंसा उपरांत राशनकार्डो/सदस्यों को डेटाबेस से निरस्त करने की कार्यवाही किया जा सकेगा। जिन राशनकार्डधारी सदस्यों के द्वारा समय-सीमा में ई-केवाईसी पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में उन्हें भविष्य में खाद्यान्न उठाव करने में कठिनाईयां होगी। राशनकार्डधारी सदस्यों को राशनकार्ड से खाद्यान्न उठाव करने में होने वाली कठिनाईयों से बचने के लिए राशनकार्ड में दर्ज शत-प्रतिशत सदस्यों का ई-केवाईसी 15 सितम्बर 2024 तक पूर्ण करा लिया जाए।