रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने शुक्रवार को महासमुंद प्रवास के दौरान ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आम का पौधे लगाया। इस अवसर पर महासमुंद जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
Stay Informed, Stay Empowered!