सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिले के शासकीय आईटीआई सारंगढ़, सरिया और भटगांव में वेल्डर और फिटर के मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के 5 रिक्त पद के लिए जिले के नोडल शासकीय आईटीआई सारंगढ़ में योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं या स्पीड पोस्ट-पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र भेज सकते हैं। शासकीय आईटीआई सरिया में वेल्डर के एक पद, सारंगढ़ और भटगांव के आईटीआई में फिटर और वेल्डर के क्रमशः 1-1 पद रिक्त हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी शासकीय आईटीआई सारंगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।