अम्बिकापुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का अधिस्थापन प्रशिक्षण का नौवा चरण मंगलवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में बलरामपुर जिले के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एन.सी.एफ., नवाजतन, समावेशी शिक्षा, प्रशासनिक ढाचा, विद्यालय में संधारित पंजी, शिक्षा का अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, तनाव प्रबंधन, नेतृत्व शाला, बालवाड़ी, बालवाटिका तथा निपुण भारत मिशन के बारे में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दिनों में सरगुजा और सूरजपुर जिले के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य के.सी. गुप्ता द्वारा नए शिक्षकों को विभाग में आने की बधाई देते हुए एन.इ.पी.2020 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ने कहा। प्रशिक्षण के दौरान सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य श्रद्धा मिश्रा, डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता मीना शुक्ला, ओंकार नाथ तिवारी, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी सिंह, अंजु पाण्डेय, रचना सिंह, श्रद्धा तिग्गा, सूरजकांति गुप्ता उपस्थित थे।