सड़क दुर्घटना के प्रकरण में 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सूरजपुर । मृतक स्व. रेवा प्रसाद जायसवाल आ. जानकीराम, जाति जायसवाल, निवासी ग्राम रतनपुर, तहसील व जिला सूरजपुर की मृत्यु 06 मई 2019 को सड़क दुर्घटना में होने पर छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के 16 फरवरी 2010 के प्रावधान अनुसार मृतक के निकटतम वारिस उनकी पत्नी कुन्ती देवी पति स्व. रेवा प्रसाद जायसवाल, जाति जायसवाल, निवासी ग्राम रतनपुर, तहसील व जिला सूरजपुर (छ.ग.) को प्रावधान के तहत 25,000 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।

यह आदेश उपरोक्त पर होने वाला व्यय मांग संख्या-02, लेखा शीर्ष-2235-सामाजिक सुरक्षा और कल्याण-60- अन्य सामाजिक सुरक्षा और कल्याण कार्यक्रम (800)-अन्य व्यय-(1982)- दुर्घटना में मृतकों के परिवार तथा घायलों को वित्तीय सहायता-13 आर्थिक सहायता मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *