दुर्ग। स्वामी विवेकानंद संस्कृतिक भवन दुर्ग में 20 अगस्त से 24 अगस्त तक हुए राज्य स्तरीय कुडो ट्रेनिंग सेमिनार एवं तृतीय राज्य कुडो टूर्नामेंट में 21 जिले के 650 खिलाड़ी,अधिकारी, कोच,रेफरी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगाव, बेमेतरा, कवर्धा, सारंगढ़, खैरागड़, कोरबा, मुंगेली, बलौदाबाजार . भाटापारा, एमसीबी, पेंड्रा, मरवाही, बालोद, कोरिया, बलरामपुर, गरियाबंद, रायगढ, बिलासपुर, केसीजी अंबिकापुर, धमतरी और महासमुंद कुल 21 जिले के 650 खिलाड़ी हिस्सा लिए।
इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के खिलाडिय़ों ने सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर तीनों वर्गों में 45 स्वर्ण 21 रजत और 14 कांस्य कुल 80 पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। कोरबा जिला 26 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान पर रहा। वही बालोद जिला 21 स्वर्ण 8 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा रहें। विशेष अतिथि कुडो एसोसिएशन की चेयरमेन अनुराधा सिंह, दीपा साहू प्रिंसिपल पोटिया हाई स्कूल, महेश शर्मा युवा जीव कल्याण संस्था से रहें।
कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल ने मिडिया को जानकारी दिए की कुडो खेल संघ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन में 2 जुलाई 2024 मान्यता मिला है और मान्यता मिलने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय यह आयोजन हुआ है। इस प्रतियोगिता में मेडल जितने वाले सभी जूनियर, सबजूनियर एवं सीनियर खिलाडिय़ों को शासन की सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध होंगी।