कोरबा। वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन शारदा विहार स्थित राधा कृष्ण मंदिर और बरपारा कोहड़िया में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव मे शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की, वार्ड वासी और समाज के प्रमुख जनों के साथ आरती में शामिल हुए।
इसी तरह बरपारा कोहड़िया में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जन्माष्टमी की सभी को बधाई दी। पार्षद श्री देवांगन ने कहा की श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करने की कामना की।
इस अवसर पर रामकुमार राठौर, मुकुंद सिंह कंवर, नरेंद्र गोस्वामी, रिखीराम यादव ,हेतराम, चोवा राम ,सेद कुमार ,सुखी राम ,करमहा, गणेश राम ,रुपेश कुमार ,पीला दाऊ, बाबू लाल ,रामेशवर नारायण, राजेन्द्र नवीन ,कृष्ण सतीश कुमार, बजरंग यादव ,संजय कुमार यादव ,सहदेव, गीता यादव ,चमेली ,बुगल हारबाई ,शांति यादव, विमला यादव ,देवला कंचन,
गुड़िया यादव, दीनदयाल यादव, प्रशांत चौहान, विजय चौहान, भूपेंद्र गुप्ता, निखिल चौहान, दिव्यांश ,महेश केवट ,हिमेश,समीर राव ,आयुष ,उदय ,यश चौहान ,अखिलेश राव, अजय साहू ,मनोज राव, राजकुमार राव , कोमल ,मुकेश साहू समेत अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।