सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला खेलकूद व सांस्कृतिक महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर देवगांव में किया गया, जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के अध्यक्ष मोहन नायक की अध्यक्षता में शिक्षण समिति के जिला पदाधिकारियों की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
इस प्रतियोगिता में रायगढ़ व सारंगढ़ जिले के सभी विकासखण्डों के विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब 300 प्रतिभागियों को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अध्यक्ष रतन शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल,विद्यालय के अध्यक्ष मोहन नायक,सरपंच मुरारी नायक सहित अन्य अतिथियों द्वारा ट्राफी,शील्ड,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
रायगढ़ व सारँगढ बिलाईगढ़ जिले के इस प्रतियोगिता की देवगांव में बेहतर आयोजन की सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सराहना की।इस अवसर पर सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष हरिशंकर नायक, जिला समन्वयक रेशमलाल, सचिव वीरेंद्र डेहरी, अरविन्द प्रधान, शर्मा, संस्था के प्रमुख श्रीराम नायक आदि की नियमित सहभागिता रही।
इसमें आये जिले भर के प्रतिभागियों ने देवगांव में आयोजित प्रतियोगिता एवं समुचित ब्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि हमेशा के लिए यादगार रहेगा। इस आयोजन को सम्पन्न कराने में विद्यालय के अध्यक्ष मोहन नायक एवं प्राचार्य श्रीराम नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण देवगांव को जिला स्तर के आयोजन के लिए चुना गया।इसके पहले यहाँ जिला स्तर की स्काउट एवं गाइड की शिविर भी लगाई गई थी जो बेहद सफल हुई थी।