शेयर ट्रेडिंग सीखने के फेर में दुर्ग के युवक ने गवाएं करीब 15 लाख

दुर्ग । शेयर ट्रेडिंग टिप्स सीखने के फेर में साकेत कॉलोनी दुर्ग का युवक करीब 15 लख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सौरभ स्वर्णकार सकेत स्वर्गीय जी पी स्वर्णकार 35 वर्ष कलोनी दुर्ग ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद शेयर ट्रेडिंग की जानकारी लेने का प्रयास किया था। तब उसे टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क किया गया।

एक लिंक के द्वारा 19 दिसंबर 2023 को एक एप्प डाउनलोड आदित्य बिरला कंपनी लिमिटेड को करवा कर केवाईसी के लि आधार एवं पेन कार्ड  फोटो भी अपलोड करवाया गया। इसके बाद इंस्टीटयूषनल ट्रेडिंग एकाउंट ओपन हो गया। उनके द्वारा सौरभ स्वर्णकार को वाटसएप ग्रुप,में भी जोड़ा गया। इसी ग्रुप  के माध्यम से कौन से शेयर खरीदी बिक्री की जानकारी दी जाने लगी।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *