बीजापुर । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में आकांक्षी जिला (ए डी पी) एवं आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम (ए बी पी) के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरु में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच और बड़े सियान मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। ग्राम पंचायत में उपस्थित लोगों ने ग्राम पंचायत प्रमुख मुद्दों पर तथा ग्राम पंचायत योजना सहायता दल (जी पी पी एफ टी)के बारे में तथा इसके कार्य वॉर्ड सभा, बाल सभा, महिला सभा, करके पंचायत के प्रमुख समस्याओं को एकत्रित कर ग्राम सभा में चर्चा करना।
सभा में ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने की शपथ ली। उक्त कार्यक्रम में सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, उप सरपंच राहुल मारगोनी, सचिव बसंत वाचम, ग्राम के प्रमुख जन, नीति आयोग के सहयोगी संस्था भारत कॉलेबोरेटिव टीम (पिरामल फाउंडेशन), के प्रोग्राम लीडर अरुण कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, महिला स्व सहायता समूह, और सेवा निवृत्त शिक्षक और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।