रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल रामेन डेका से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि महामहिम रामेन डेका वर्ष 2009 की लोकसभा में साथ में सांसद रहे हैं, उनसे वर्षो पुराना परिचय रहा है। उनकी नियुक्ति से प्रदेश में विकास की गति तेज होगी और विपक्ष को समानता का अधिकार प्राप्त होगा।