जतिया तालाब मिनी बस्ती के पास लोहे का धारदार चाकु लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार”*

पुलिस  अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा लोहे का धारदार चाकु लहराकर आमजनों को डाराने धमकाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

धारा 25 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी पार्थ उर्फ रोम मंण्डलोई को सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक लोहे का धारदार चाकू के साथ किया गिरफ्तार | *

आरोपी द्वारा जतिया तालाब मिनीबस्ती सिविल लाई के पास लोहे का धारदार चाकु लहराकर, कर रहा था आमजनों को डराने धमकाने का प्रयास।*

नाम आरोपी :-

पार्थ उर्फ सैम मंण्डलोई पिता बंशी लाल उम्र 19 साल निवासी रामा लाईफ सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

*संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 22.08.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की जतिया तालाब मिनी बस्ती के पास एक व्यक्ति धारदार चाकु जैसे हथियार लेकर लहराते आम जनता एवं आसपास के आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है, । उक्त सूचना से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह सर को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू दिखाकर लहराते लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर उसे पुछताछ करने अपना नाम पार्थ उर्फ सैम मण्डलोई पिता बंशी लाल उम्र 19 साल निवासी रामा लाईफ सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को विधिवत जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *