तहसील इकाई दुलदुला ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के छठवे स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

जशपुरनगर । राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़  के छठवे स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील इकाई दुलदुला के पदाधिकारियों ने पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया। .

स्थापना दिवस पर प्रवीण तिर्की सहित दिलीप कुजूर, ज्ञानदास खेस,  जितेंद्र प्रधान, हितेंद्र पैकरा, सुखसाय भंडारी,टीकम सिंह, विवेक ठाकुर, दिलेश्वर नारंग,  प्रदीप सोनी, राजकमल भगत,फारुख ,एलिस मिंज,  सिल्बिनुस शशांक ने तहसील परिसर और जनपद परिसर में जामुन अमरूद पीपल, आम के पौधों का रोपण किया।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *