सारंगढ़ बिलाईगढ़ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के वास्तविक मतदान के दौरान खराब हुए ईवीएम मशीनों को स्कैन कर संग्रहणकर्ता जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी कार्यालय दुर्ग भेजने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के द्वारा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए कृषि उपज मंडी सारंगढ़ के वेयरहाउस में 22 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे खराब मशीनों का स्कैनिंग कार्य किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र लिख कर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।