जशपुरनगर। जिले केसन्ना और बगीचा क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं की बसाहटहै। शासन-प्रशासन की टीम समय- समय पर यहां आकर पहाड़ी कोरवाओं कोशासन की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही इसका लाभ दिलानेप्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा की टीम ने पहाड़ीकोरवाओं के बसाहट दुर्गम क्षेत्र वाले ग्राम लेद्रा पाठ, ब्लादरपाठ में मौसमी एवं अन्य बीमारियों से जागरूक करने के उद्देश्य से भ्रमण किया।
स्वास्थ्य अमला ने पहाड़ी कोरवाओं को मौसमी एवं अन्य बीमारियों से उपचार और इससे बचाव के बारे में बताया। इसके साथ ही टीमने झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से दूर रहने और विपरीत परिस्थितियों में तत्काल अस्पताल आकर उपचार कराने की सलाह दी।