राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर राजनंदगांव के बसंतपुर इकाई का गठन किया गया जिसमें संजय यादव अध्यक्ष तथा अरुण यादव सचिव चुने गए।अन्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष – संतोष यादव एवं राजा यादव, कोषाध्यक्ष – आकाश यादव, महामंत्री – दिनेश यादव, प्रचार प्रसार सचिव- लक्ष्मण यादव तथा सह सचिव – अर्जुन यादव एवं शैलेंद्र यादव शामिल हैं।
समाज के प्रांताध्यक्ष जगनिक यादव के निर्देशानुसार महानगर अध्यक्ष गरीबाराम यादव की उपस्थिति में युक्त पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है। इस अवसर पर समाज के महामंत्री सुदेश यादव, सलाहकार महेश यादव, उपाध्यक्ष अमन यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, संरक्षक श्रवण यादव, कन्हैया यादव सहित अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। बैठक में समाज के इष्ट देव भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर शोभायात्रा एवं कृष्ण लीला पर आधारित झांकी निकालने का निर्णय लिया गया।