जशपुरनगर। दुलदुला विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भ्रमण कर पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत रायडीह में सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत पतराटोली में शेग्रिकेशन शेड एवं उनमें संलग्न स्वच्छग्राही महिलाओं से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत खटगा में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण,ग्राम पंचायत वासुदेपुर में स्वच्छाग्रहियों से चर्चा किया। सीईओ ने ग्राम पंचायत दुलदुला में सरपंच एवं स्वच्छाग्रहियों से चर्चा कर ग्राम की स्थिति का अवलोकन किया । इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ,जिला समन्वयक,उप अभियंता,विकास खंड समन्वयक उपस्थित रहे।