सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 भाई गिरफ्तार, 2 फरार…

रायपुर । रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक दर्जन से अधिक सूने मकानों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष बंदे, आकाश बंदे उर्फ लल्ला और गौरव बंदे शामिल हैं, जो आपस में सगे भाई हैं। इन आरोपियों ने खमतराई, डी.डी. नगर और बिलासपुर के सरकंडा इलाके में कुल 09 अलग-अलग सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में आशीष बंदे और आकाश बंदे उर्फ लल्ला अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोपियों ने बिलासपुर के सरकंडा से एक्टिवा चोरी कर उसका उपयोग विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया। आकाश बंदे उर्फ लल्ला के खिलाफ पहले से ही बेमेतरा के थाना साजा में धारा 376 भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि आरोपी किशन जांगडे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, दो मोबाइल फोन, घरेलू सामान, एक्टिवा वाहन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है।

घटना का विवरण:
खमतराई थाना क्षेत्र के शिवानंद नगर सेक्टर-03 निवासी एम. शिवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर वह अपने होम टाउन आंध्र प्रदेश गए थे। 30 जुलाई की रात अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इसी रात चोरों ने उनके पड़ोसी राम गोपाल अग्रवाल के घर में भी चोरी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गुढ़ियारी निवासी किशन जांगडे पर संदेह हुआ। पूछताछ में किशन ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने किशन के साथ गौरव बंदे और अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी
किशन जांगडे पिता सखाराम जांगडे उम्र 22 साल निवासी रसौटा भाटापारा थाना पामगढ जिला जांजगीर-चांपा। हाल पता कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।
गौरव बन्दे पिता चैतुराम बन्दे उम्र 19 साल निवासी कुकरी तालाब गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।

अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे पिता विष्णु जांगडे उम्र 20 साल निवासी बडेपारा धमतरी जिला धमतरी। हाल पता वर्मा किराना के बगल में कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर

कार्रवाई में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि. किशोर सेठ, जमील खान, संतोष सिंह, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, आर. अविनाश सिंह, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र बहादुर, रवि तिवारी, आशीष राजपूत, महिपाल सिंह, सुरेश देशमुख तथा थाना खमतराई से उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम, सउनि. जगदम्बा तिवारी, प्र.आर. गजानंद वर्मा, आर. मुकेश राजपूत एवं दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *