बिलासपुर । जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई करने उतरा एक युवक जहरीली गैस के संपर्क में आ गया। सफाई करने के दौरान अचानक कुएं के अन्दर बेहोश हो गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम केशव प्रसाद पटेल था। वह ग्राम चिसदा का रहने वाला था। मंगलवार को वह अपने घर के आंगन में स्थित 40 फीट गहरे कुएं की सफाई के लिए उतरा था। वह कुएं से मरे हुए मेढ़कों को बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक वह कुएं के अंदर बेहोश हो गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो घर में मौजूद भाभी ने इसकी सूचना परिजन को दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजन घर लौटे और कुएं से जहरीली गैस की बदबू के कारण इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और गैस रिसाव से बचाव किट का उपयोग कर कुएं में कांटेदार रस्सी डालकर केशव की खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।