धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विण्डों सिस्टम संस्करण 2.0 का पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव द्वारा किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी और उद्योगपति 90 से अधिक पूर्व स्थापना और पूर्व संचालन की मंजूरी लाइसेंस और अनुमोदन सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में औद्योगिक संघों एवं उद्योगपतियों तथा उद्यमियों की कार्यशाला पिछले दिन गंगरेल में आयोजित की गयी।
इस मौके पर कलेक्टर ने शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के लिए इस सिस्टम का उपयोग करने उद्योगपतियों से अपील कीं उन्होंने कहा कि यह उनके आवेदनों के त्वरित निराकरण में सहायक होगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को सिस्टम के प्रत्येक चरण एवं उपयोग करने के तरीके पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अवगत कराया कि इस संस्करण के माध्यम से उद्योगों को समस्त अनुमति, लाइसेंस एवं सुविधाएं एक ही आईडी एवं पासवर्ड से प्राप्त हो सकेगी। एवं एक बार ही प्रपत्र में दी गयी जानकारी सभी आवेदनों में स्वतः परिलक्षित हो जायेगी। भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार एवं संवर्धन विभाग के बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान के तहत उद्दाम स्थापित करने से लेकर उसे संचालित करने तक संपूर्ण सुविधा इस मंच से प्रदान होती है। उक्त कार्यशाला में उद्योग संघों द्वारा किये गये जिज्ञासाओं का भी निराकरण किया गया। कार्यशाला में राइस मिल एसोसिएशन, के अध्यक्ष नवीन सांकला, सचिव राजेश गोलछा एवं अनिल चंद्राकर, राहुल महावर, विजय केला, संजय राखेचा, अजय नाहटा, दिलीप बाफना, तथा कोल्ड स्टोरेज संघ के संतोष शाह, प्रकाश चिम्नानी एवं एफ.आर.के. संघ के रितेश जैन, दीपक गोयल, मधुसूदन अग्रवाल, अमन अग्रवाल सहित 80 उद्यमियों ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यशाला में रोमा श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत, जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर, बी. के. कोर्राम खाद्य अधिकारी, सुनिल राजपूत विपणन अधिकारी एवं प्रशांत चंद्राकर, तथा डी.पी. साहू जिला उद्योग केन्द्र ने उपस्थित रहे।