कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

नारायणपुर।  कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेमावण्ड द्वारा माह सितंबर 2023 के अप्राप्त वेतन के संबंध में, महावीर चौक निवासी भगत प्रसाद देवांगन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिग्रहित भूमि की उचित मुआवजा की राशि प्रदान करने, परगना मांझी रामुराम दुग्गा द्वारा दुग्गाल परगना के मुख्यालय बुढ़ादेव राउड़ (मंदिर) खड़कागांव के राउड़ निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान करने,  मनशीला सूर्यवंशी ग्राम बाकुलवाही द्वारा राशन कार्ड श्रेणी परिवर्तन बाबत्, रामबती पोयाम एवं 08 ग्रामवासी तेरदूल द्वारा महतारी वंदन की राशि दिलाने, समस्त ग्रामवासी ब्रेहबेड़ा ग्राम पंचायत मढ़ोनार द्वारा ग्राम ब्रेहबेड़ा (मढ़ोनार) के स्कूल भवन के संबंध में, नारद नेताम द्वारा 07 अपै्रल 2024 को घटना स्थल ग्राम कोडोली व कुरूषनार के मध्य पुलिया के पास हुई दुर्घटना में मृत संदीप नेताम उम्र 27 वर्ष की मृत्यु उपरांत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे पिता का आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, सोमनाथ सलाम ग्राम कोरेण्डा द्वारा श्री राजेन्द्र कुमार पटेल का ज्ञान ज्योति शाला कुण्डापारा कोरेण्डा में वापस करने, समस्त ग्रामवासी कोालियारी द्वारा ग्रामवासियों  की सहमती पत्र, समस्त ग्रामवासी छेरीबेड़ा द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा में दैनिक मजदूरी पर स्थानीय लोंगो को कार्य पर रखने बाबत्, नवीन संघर्ष समिति व संपूर्ण 11 गोद ग्रामों के ग्रामवासी (करलखा, सुलेंगा, हूच्चाकोट, चिलपरस, मरदेल, सुपगांव, पुसागांव, पालकी तेलसी, पीढ़ाबेड़ा, ब्रेहबेड़ा) द्वारा बीएसपी के नवीन 11 गोद ग्रामों से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण पश्चात् रोजगार व डीएमएफ की राशि ग्रामों में आबंटन के संबंध मंे, समस्त ग्रामवासी कनेरा ग्राम पंचायत करलखा द्वारा बीएसपी द्वारा अधिग्रहित भूमि में से कुछ भूमि ग्राम कनेरा को वापसी करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुरिया को उप स्वास्थ्य केन्द्र कनेरा के नाम से परिवर्तित करने, ग्राम कोलियाभाटा से ग्राम तेलसी अंतागढ़ मेनरोड में लगी हुई स्ट्रीट लाईट चालू करवाने, ग्राम गुरिया के नाम से स्वीकृत 100 सीटर बालक छात्रावास को ग्राम कनेरा में निर्मित करवाने और हाई स्कूल गुरिया को हाई स्कूल कनेरा के नाम से परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *