भिलाई । भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक ने कलेक्टर से द्वेषपूर्ण भेजे गए नोटिस को खारिज किये जाने का अनुरोध किया है।
विधायक ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया है कि कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत टाउनशिप में लगभग 32000 आवास एवं लगभग 15000 अधिकारी/कर्मचारी है। इनमें से मात्र 7000 अधिकारी/कर्मचारी/ सेवानिवृत्त टाउनशिप में निवासरत है। शेष अधिकारी/कर्मचारी रख-रखाव व सुविधाओं के अभाव में निजी कालोनियों में रह रहे है।
प्रबंधन द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रिटेंशन स्कीम के तहत आवास आबंटित किया गया है, उनमें से 90 फीसदी आवासों के रिक्त भूमि पर लोगों ने वर्षों पूर्व से ही अपने आवश्यकतानुसार निर्माण कर उपयोग कर रहे है। जिसे बीएसपी प्रबंधन कथित रूप से अवैध निर्माण घोषित कर रही है।
इसी के खिलाफ सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मचारी एवं विधायक प्रतिनिधी राजेन्द्र कुमार परगनिहा आवाज उठाते रहते है। अब प्रबंधन पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी कर निर्माण हटाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, जो कि उचित प्रतीत नहीं होता है।