धमतरी। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त 2024 तक ’’हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने जिले आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान, तिरंगा मेला का आयोजन किया गया है। इस हेतु सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। कार्यकम के सफल क्रियान्वयन हेतु सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहो, सामाजिक संगठनों का सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जा रहा है।
ग्राम सरपंचों व पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कर तिरंगा कोड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त तिरंगा की मांग के लिए ग्रामसभा आयोजित करना, शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा वितरण एवं बिक्री केन्द्र स्थापित करना, स्थानीय स्व-सहायता समूह को तिरंगा के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना, ग्राम पंचायतों द्वारा बड़े पैमाने पर समूह में खरीदी को प्रोत्साहित करना, पाम्पलेट, बैनर स्टैण्डिज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह ’’हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में प्रमुखता से प्रचार प्रसार करना, जिले में तिरंगा के वितरक/बिकी केन्द्र के रूप में उचित मूल्य की दुकान का नेटवर्क स्थापित करना, टोल नाका चेक पोस्ट आदि में पाम्पलेट-स्टीकर वितरण सुनिश्चित करना, ग्राम पंचायतों को तिरंगों के भण्डारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में नामांकित किया जाना तथा जिले के सभी शासकीय भवनों एवं सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।