बालोद । बालोद जिला प्रशासन की ओर से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के अंतिम छोर पर स्थित डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला में वन संरक्षण आजीविका उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने आज सुबह संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से बस से सफर करते हुए ग्राम हुच्चेटोला पहुॅचकर, ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया। ग्राम हुच्चेटोला एवं आसपास के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के मुखिया एवं जिले के आला अधिकारियों को बस से सवार होकर अपने गांव में आने पर ग्रामीण बहुत ही प्रसन्नचित एवं अभिभूत नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के इस संवेदनशील पहल की भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को आदिवासी पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके व्यवसाय एवं खेती किसानी आदि के कार्योें के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय को दुगुना करने के संबंध में गहन विचार मंथन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे के द्वारा गाॅव के चबूतरा में तिरंगा लगाकर जिले में हर-घर तिरंगा लगाने के अभियान का आज विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, एसडीएम शिवनाथ बघेल, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने वनाधिकार पत्रधारी कृषकों एवं ग्रामीणों से बारी-बारी से चर्चा कर, उनके कुल जमीन, व्यवसाय, वार्षिक आय आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा ग्रामीणों से उनके आय में वृद्धि के लिए उनके रूचि के व्यवसाय तथा कार्यों के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बारहमासी खेती करने हेतु सिंचाई सुविधा के लिए बोर खनन एवं मोटर पंप के मांग के अलावा, मुर्गीपालन, मछलीपालन तथा अन्य व्यवसाय को प्रारंभ करने हेतु सहयोग करने की मांग की कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों के रूचि के अनुरूप उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके व्यापार व्यवसाय एवं विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों एवं जरूरतों को समझने के लिए मैं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर आपके गांव में पहुॅचा हूॅ। चन्द्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय दुगुना करने का समुचित प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को भी आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कुपोषण दूर करने हेतु बच्चों को अनिवार्य रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने किसानों को अपने आय को दुगुना करने हेतु धान के अलावा दलहन-तिलहन, साग-सब्जी, मक्का आदि फसल लगाने तथा इस कार्य में समूह की महिलाओं को भी सक्रिय भूमिका निभाने कहा। उन्होंने हुच्चेटोला के ग्रामीणों से एक साल के भीतर पूरे ग्रामवासियों के आय को दुगुना करने के इस महति अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। चन्द्रवाल ने एक-एक करके ग्रामीणों के सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर सुदुर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला में आज कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के आगमन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप पूरे देश के मजदूरों एवं किसानों के आय को दुगुना करने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को अंचल एवं स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप आय दुगुना करने के उपायों के संबंध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी बोली में चर्चा कर शासन द्वारा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय को दुगुना करने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। डाॅ. कन्नौजे ने ग्रामीणों को अपने आय बढ़ाने के लिए खेती किसानी के अलावा व्यापार, व्यवसाय पर भी ध्यान देने को कहा। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्रामीणों को मछलीपालन, मुर्गीपालन, कारपेंटर का कार्य करने तथा महिलाओं को अपने घरेलू कार्य के अलावा सिलाई-बुनाई आदि कार्य करने को कहा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुदारी दल्ली को सामूहिक वन संसाधन अधिकार पत्र समूह प्रदान किया गया। इसके अलावा अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार कराया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कलाकारों के द्वारा वन संरक्षण के संबंध में भी लघु नाटीका एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सरपंच झुमुकलाल परसाई, उप सरपंच ललित देशमुख, ग्राम पटेल टेमन लाल देशमुख, गौतम सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।