अम्बिकापुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 09 से 15 अगस्त 2024 के दौरान “हर घर तिरंगा कार्यक्रम“ का आयोजन किया जा रहा। जिले में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत एवं जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को नियुक्त किया गया है।