जशपुरनगर । विधायक रायमुनी भगत और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर लाईब्रेरी निर्माण के लिए शासकीय भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने जशपुर निकाय क्षेत्र अंतर्गत् रणजीता स्टेडियम के पास, पुराना जशपुर क्लब, जिला संग्राहालय के पास एवं टिकैतगंज रोड़ में स्थित शासकीय भूमि का अवलोकन कर जायजा लिया।
विधायक व कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आर्किटेक्ट द्वारा पुस्तकालय निर्माण हेतु तैयार किया गया मॉडल डिजाइन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सर्व सुविधायुक्त नालंदा परिसर की तर्ज पर पुस्तकालय के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के मंशानुरूप मॉडल प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप अभियंता नवीन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कृपाशंकर भगत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाइब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित जशपुर जिले के नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाइब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। इससे युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलेगा। 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को नॉलेज बेस्ड सोसायटीश् यानी ज्ञान आधारित समाज के नाम से जशपुर जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लाइब्रेरी बनेगा।