विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को

धमतरी। विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन आगामी 9 अगस्त को किया जाएगा। इस मौके पर जिले में जनजातिय समूह की महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, जनजातिय समाज के व्यक्ति सहित युवा इत्यादि उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर नम्रता गांधी ने पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इसके तहत कार्यक्रम स्थल में प्रोटोकॉल व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी की होगी। वहीं कानून, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक यातायात, कार्यक्रम स्थल की समुचित व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा की जाएगी।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित विभागीय योजनाओं का स्टॉल भी लगाया जाएगा। इनमें आदिवासी विकास विभाग, कृषि, मछलीपालन, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और अंत्यावसायी विकास विभाग शामिल हैं।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *