बीजापुर। जिला चिकित्सालय बीजापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया ।
जिसमे सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर, डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा डॉ मंगेश मस्के शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ लीना पुरैन मैम (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ सचिन पापरीकर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) असीम ज्योत एक्का (हॉस्पिटल प्रबंधक) मानसी ताटपल्ली श्रीमती ममता कुलदीप (मैट्रन) श्रीमती गौरी हुसैन मैट्रन इंचार्ज की उपस्थिति में गर्भवती माताओं एवं शिशुवती माताओं को स्तनपान के महत्व एवं लाभकारी गुणों को हेल्थ एजुकेशन के माध्यम से विशेष जानकारी दी गई।