दुर्ग । राज्य शासन के राजपत्र (असाधरण) में प्रकाशित नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिसूचना के तहत अनुुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन को नगर पालिका अमलेश्वर की परिषद के कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रशासक पद पर पदस्थ किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पालिका अधिनियम 1901 की वैधानिक प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए नगर पालिका अमलेश्वर की परिषद के कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन को प्रशासक नियुक्त किया है। आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन लवकेश ध्रुव द्वारा 30 जुलाई 2024 को अपरान्ह प्रशासक नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के पद में कार्यभार ग्रहण किया गया है।