बिलासपुर (वीएनएस)। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष आज आयोजित की गई है।
बैठक में वर्ष 2024-25 में नवीन आजीवन सदस्य बनाये जाने, एनुअल जनरल मीटिंग कराये जाने, जूनयिर एवं यूथ रेडक्रास हेतु प्राथमिक चिकित्सा शिविर, उद्योगो, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायतों, भारी वाहन चालकों आदि हेतु प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, जूनियर एवं यूथ रेडक्रास हेतु वार्षिक कलेण्डर, भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित रेडक्रास मेडिकल शॉप एवं जन औषधि केन्द्रों की वर्तमान स्थिति, रेडक्रास मेडिकल शॉप एवं जन औषधि में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय एवं बोनस, नवीन निर्माणाधीन सुपर मल्टीस्पेशिलिटि अस्पताल कोनी एवं राजकिशोर नगर में मेडिकल शॉप प्रारंभ करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन, रेडक्रास की सम्पत्तियों, रेडक्रास की वित्तिय स्थिति की जानकारी एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा व्यय राशि की जानकारी एवं अनुमोदन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।