नारायणपुर। वीरांगना रमोतिन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद वार्ड क्रमांक 13 कुम्हरपारा प्रमिला प्रधान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक अध्यापक शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजेंद्र कुमार यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं का स्वागत तिलक व पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
स्वागत भाषण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक भूषण जय गोयल जी के द्वारा दिया गया। किशोर कुमार कोठारी सहायक प्राध्यापक ने छात्राओं को महाविद्यालय की मूलभूत जानकारियां, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का परिचय, छात्रवृत्ति, खेल, एनएसएस जैसे विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। विशिष्ट अतिथि यादव ने एनईपी 2020 के उद्देश्य, इसकी महत्ता एवं इसके अंतर्गत विभिन्न कोर्सेज जैसे डीएससी, जीई, वीएससी के बारे में बहुत ही सहज और सरल भाषा में छात्रों को बताया तथा उन्हें अपने रुचि के अनुसार इन विषयों के चयन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्राओं ने अपने पालकों के साथ अपनी सहभागिता दी तथा महाविद्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत मे ग्रंथपाल डॉ. क्षमा ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया गया।