बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा गुरुवार को नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में पहुँचे। ज़िला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 और10 की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु शिविर सांस्कृतिक मंच कोबिया में आयोजित था। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्थानीय नागरिकों की छोटी-छोटी समस्या होती है। जिन्हें दूर किया जाये। स्थानीय नागरिक अपनी-अपने वार्ड की समस्या ले कर आते है, जो इस शिविर में हाल होती है। स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है।
लोगों की नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों/गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी/बल्ब/ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं भी होती है। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर शर्मा ने शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत 14 आवेदन मौके पर ही फार्म भराकर खाता खोलने कहा गया। कलेक्टर ने शिविर में अपना ब्लडप्रेशर(बीपी) चेक कराया। लोगों से बातचीत की उनकी समस्याएँ भी सुनी। समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत शिविर में मांग और समस्या विद्युत, साफ़-सफ़ाई, उज्ज्वला, पानी निकासी, पट्टा, राशनकार्ड नवनीकरण, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना पेयजल सहित कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका वार्ड नं. 09 एवं 10 में अधिकांश शिकायतें राशन कार्ड नवनीकरण और नवीन महतारी वंदन हेतु आवेदन योजना वार्ड 09 में कुल 113 आवोदन प्राप्त हुए जिसमें 19 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया जिसमें प्रथम आवेदन नोहर लाल बघेल उम्र 71 साल के द्वारा दिया गया कि मुझे 01 साल सें पेंशन नहीं मिल रहा है इस पर उनका आधार कार्ड मंगाकर परीक्षण कराया गया । जिसमें नोहर लाल बघेल के खाता क्रमांक 101002829111 जिला सहाकारी केर्न्दीय बैंक अंतिम बार 31 मई 2024 को एक हजार रूपय का संबंधित के खाते में भुगतान होना पाया एवं संबंधित का इसकी जानकारी दी गई।
इसी प्रकार राशन कार्ड नवनीकरण का भी कार्य मौके पर ही किया गया। वार्ड नं. 10 में 88 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मुख्यतः 27 राशन कार्ड नवनीकरण का कार्य तत्काल करने उपरांत संबंधित हितग्राहियों को मौके पर ही दिया गया । 06 आवेदन सफाई से संबंधित थे, एवं 03 आवेदन स्ट्रीट लाईट से संबंध में थे। इस प्रकार वार्ड नं. 10 में 36 आवेदन तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर कुछ समस्या संबंधी आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गयी। कुछ आवेदनों पर परीक्षण के बाद की जाएगी। जिसकी सूचना आवेदनकर्ताओं को दी जाए। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार आगामी शिविर का आयोजन 06 अगस्त 2024 को वार्ड 11,एवं 12 को मंडी परिषर में वार्ड नं. 13, 14 एवं 16 कबीर कुटी मंच सिंघौरी दिनांक 07 अगस्त 2024 वार्ड नं. 15, 17, 18, एवं 19 भद्रकाली मंदिर परिषर बेमेतरा दिनांक 08 अगस्त 2024 वार्ड 20 एवं 21 कबीर कुटी बेमेतरा दिनांक 09 अगस्त 2024 को आयोजित किया जायेगा। शिविर में एडीएम अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घनश्याम तंवर, मुख्य नगरपालिका तहसीलदार परमानंद बंजारे, डॉ. शुभाष साहू, राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, उप अभियंता राजवीर कौशिक, नगर पालिका परिषद बेमेतरा के उपाध्यक्ष पंचू राम साहू पार्षद वार्ड 9 साढ़ेलाल बघेल वार्ड 10 पार्षद मिंता नामदेव वार्ड 16 पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत, पटवारी अभिषेक माली, महिला एवं बाल विकास के हेमलता मानिकपुरी, लेखापाल सौरभ सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी खाद्य विभाग के कर्मचारी आयुष्मान कार्ड मोबाईल मेडिकल युनिट के कर्मचारी निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद मौजूद थे।