राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कवर्धा में लाइनकर्मियों की बैठक लेकर सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिष्चित करने के दिशा-निर्देश दिये। कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष ने समस्त मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जी. एस. फ्लोरा, एच. पी गुप्ता, सहायक अभियंता सुनील कंवर,दीपक लसेर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष ने कहा कि लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें। कंपनी के लिए आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये।